लालगंज आज़मगढ़ । वादी लालजीत पासी पुत्र फिरतू पासी निवासी ग्राम बरामदपट्टी थाना गम्भीरपुर के शिकायत की गयी कि वादी की लड़की उसके ससुराल वाले आये दिन लड़की को दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे ससुराली जन के दहेज प्रताड़ना से लड़की द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया और तबीयत खराब हो गयी जिसको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम कार्यवाही थाना कोतवाली आजमगढ़ से कराया जा चुका है इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा संपादित की जा रही है इसी क्रम में थानाध्यक्ष बसन्त लाल मय हमराह के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दलजीत सरोज पुत्र गंगादीन, बाले लखन्दर पुत्र दलजीत सरोज, शारदा पत्नी दलजीत निवासी भदसारी थाना मेंहनगर को अक्षैबर नगर के पास से समय करीब 12.20 मिनट पर गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तो का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गाया
