लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना अंतर्गत ननदी-भौजी गांव के समीप देर रात हुई। इस हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा रिश्तेदार युवक घायल हो गया। गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमौड़ा ग्राम निवासी गुलशन राम (19) पुत्र महेंद्र राम और अमौड़ा में अपने ननिहाल आए देवगांव कोतवाली अंतर्गत कंजहित निवासी अमन (18) वर्ष पुत्र मूरत राम दोनों रात लालगंज का मेला देखने गए थे। मेला देख कर देर रात दोनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे। रात लगभग 2 बजे लालगंज एवं गोंसाई की बाजार के बीच ननदी-भौजी गांव के पास दोनों अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में इलाज के दौरान आज गुलशन राम की मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल अमन राम का उपचार ज़िला अस्पताल में चल रहा हैं । वही मौक़ पर पहुची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई हैं
