लालगंज आज़मगढ़ । करीब 1 साल के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का ऐलान हो गया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान किया है. स्वतंत्र देव सिंह की नई टीम में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे, जबकि 7 प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं. इनके अलावा 16 प्रदेश मंत्री और 2 कोषाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है. जिसमें लालगंज की पूर्व सांसद नीलम सोनकर को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया है खबर सुनते ही लालगंज तमाम भाजपा के बड़े नेताओ ने उन्हें मुबारकबाद दी है साथ ही आशा की है वो लालगंज के विकाश के लिए हमेशा से आगे रही है और रहेगी उनके नेतृत्व में भाजपा और मज़बूत होगी ।
Home / BREAKING NEWS / यूपी बीजेपी की नई टीम का ऐलान, लालगंज की पूर्व सांसद नीलम सोनकर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …