लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली के एसआई राजेंद्र प्रसाद यादव ने गोसाईगंज बाजार में बरदह थाना के बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों पर रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर 25 वाहनों की चेकिंग की गई तथा सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट न पहनने, तेज गति से वाहन चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का पालन न करने वाले 7 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन का ई चालान किया गया। चेकिंग अभियान से क्षेत्र के वाहन चालकों में पूरी तरह अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई और लोग इधर-उधर से छिपकर गंतव्य की ओर जाते हुए देखे गए। चेकिंग के समय एसआई राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ हेड कांस्टेबल इसरार शेख, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल संदीप सोनकर, कांस्टेबल मंगलदीप आदि भी मौजूद रहे।
