मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के करनेहुंवाँ गांव निवासी युवक मनोज राम उम्र 32 पुत्र दयाराम की मेंहनगर-कम्हरिया मार्ग स्थिति गांव के ही चट्टी पर घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये जिनकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बाहर रहकर नौकरी करता था और एक माह पूर्व ही परदेश से वापस लौटा था।मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक के पास एक पुत्र और एक पुत्री है मनोज के मौत से पत्नी सहित परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल है शव मर्चरी हाऊस भेजा गया है उधर पिता दयाराम ने स्थानीय थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध घटना के बाबत तहरीर दिया है।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई हैं
