लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के बनारपुर में एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज बुधवार को उद्घाटन करते हुए कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे ने कहा, पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शारीरिक मजबूती के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद की भी पूरी आजादी मिलनी चाहिए ताकि वह शारीरिक रूप से मजबूत हो सकें। पुलिस भर्ती का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि शारीरिक मजबूती और खेलकूद को लेकर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होती है। बच्चों को सामयिक खेलकूद का ज्ञान भी प्रदान करते रहना चाहिए। एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप से संबंधित प्रश्न पूछे जिसका स्कूल के छात्रों ने सही उत्तर दिया। इससे कोतवाल गजानंद चौबे काफी प्रसन्नचित्त नजर आए। इसके बाद खेलों का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर खेल की शुरुआत की तथा विजयी प्रतिभागियों को उन्होंने अपने हाथों से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रिले रेस, बैलून ब्लास्ट, बैडमिंटन, क्रिकेट तथा कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एसएसआई रत्नेश दुबे, ओमप्रकाश सिंह, उप प्रबंधक फैजान अहमद, प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह, अतीक अहमद, रईस अहमद, मिर्जा आसिफ बेग, शफीउर्रहमान, योगेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार, शकीला अंसारी, रवि कुमार, चंदन प्रजापति, अनीता सिंह, गुलशमन आरिफ, जेबा फिरदौस, अनीता सरोज, शीज़ा बानो, प्रीति मौर्य, हिना साहनी, अरफा खान आदि की उपस्थिति रही। प्रबंधक अबुल लैस खान ने सभी का आभार प्रकट किया।
Home / BREAKING NEWS / बनारपुर में एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे ने किया उद्घाटन
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …