लालगंज आज़मगढ़ । एकल अभियान फाउंडेशन एक संगठन है। जो सुदूर वनवासी क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हुए वन टीचर वन विद्यालय के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा तथा समाज को हिंदुत्व और सनातन धर्म के लोगों को जागृत करती है। इसकी कल्पना स्वामी विवेकानंद ने की थी। उनका कहना था कि अगर विद्यालय तक बच्चे नहीं पहुंच पाते हैं तो विद्यालय को बच्चों तक पहुंचाना है ताकि शिक्षा के अभाव में समाज के लोग इधर-उधर भटक न सकें। ऐसे समाज में संगठन जागरण के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती है जिससे संस्कृति विलुप्त होने से बची रहे। समाज को जागृत करने के लिए भजन टोली गोपालपुर पहुंची और लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विनय सिंह ने बताया कि एकल अभियान फाउंडेशन की शुरुआत सन 1988 में झारखंड के टुंडी नामक ब्लॉक के रतनपुर गांव से हुई थी जो आज भारत में 1 लाख से अधिक गांव में एकल अभियान के माध्यम से ज्ञान रूपी गंगा बहा रही है और पूरे देश में शिक्षा की अलख जगा रही है।उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, जन जागरण तथा लोगों में शिक्षा और संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी के तहत गोपालपुर में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंचल समिति के सदस्य विनय सिंह, मुख्य अतिथि डॉ सत्येंद्र सिंह, कृपाशंकर सिंह, डॉक्टर सत्य प्रिय सिंह, जय शंकर यादव, राज नारायण सिंह, दिलीप पाठक, आनंद स्वरूप पाल, अमित श्रीवास्तव, सुशील कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / शिक्षा की अलख जगाने हेतु एकल अभियान फाउंडेशन की ओर से गोपालपुर में अंचल स्तरीय भजन टोली कार्यक्रम का किया गया आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …