लालगंज आज़मगढ़ । प्रज्ञा अभियान शान्ति कुंज हरिद्वार के सौजन्य से शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज में सत्संग कार्यक्रम तथा दीप यज्ञ का किया गया आयोजन। सांसद संगीता आजाद तथा पूर्व विधायक आजाद अरिमरदन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांसद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में लगातार होने चाहिए इससे समाज को संस्कार के बारे में जानकारी मिलती है।कार्यक्रम में शांति कुंज हरिद्वार से पधारी प्रखर वक्ता सुधा शर्मा ने नारी जागरण तथा वर्तमान युवा पीढ़ी कैसे संस्कारवान हो इस विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में वर्तमान पीढ़ी के लड़के लड़कियां औरत बच्चे सबको संस्कार के शिक्षा देकर संस्कारवान बनाना जरूरी है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम का होना जरूरी होता है वैसे कार्यक्रम बराबर चलाए जाते रहना चाहिए। कार्यक्रम में पुंसवन, नामकरण, विद्या अध्ययन, अन्नप्राशन, मुंडन संस्कार भी हुआ। इस अवसर परडाक्टर मिथिलेश उपाध्याय, योग शिक्षक सुरेश नारायण त्रिपाठी, शिक्षिका मिथिलेश सिंह, वृजेन्द़ मौर्या, राकेश साहू, मनोज यादव, सतीश पाटिल, जानकी देवी, कमलेश राजभर, पूजा राय तथा अन्य बहुत से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / प्रज्ञा अभियान शान्ति कुंज हरिद्वार के सौजन्य से शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज में सत्संग कार्यक्रम व दीप यज्ञ का हुआ आयोजन
Check Also
चेवार पश्चिम प्रधान ने मन्नत पूरी होने पर देवगांव बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर ढोल नगाड़ा बजाकर विधि विधान से किया पूजन अर्चन ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव गांगी नदी के किनारे बुढ़ऊ बाबा मंदिर …