लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल योजना अंतर्गत कार्मिक कुशल मानव संसाधन हेतु फीटरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा से 2 फिटरने प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। विदित हो कि विकासखंड के 92 ग्राम सभाओं के प्रत्येक ग्राम सभा के 2-2 फिटर आज 28नवंबर दिन सोमवार को प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता किए। प्रशिक्षक प्रमोद कुमार यादव ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को शुद्ध जल पीने के लिए पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उसके लिए ग्राम स्तर पर तकनीकी टीम तैयार की जा रही है। कुल 12 दिन प्रशिक्षण चलना है। प्रथम 2 दिन राजमिस्त्री के तथा 2 दिन पलंबरों का प्रशिक्षण हुआ आज रविवार -सोमवार दो दिवसीय फिटरों का प्रशिक्षण संपन्न किया गया उन्होंने बताया कि सरकार के मिशन जल जीवन मिशन को सफल करना हम लोगों का मुख्य लक्ष्य है। उन्हेंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल योजना जो चलाई जा रही है तथा जितनी सरकारी योजनाएं ग्राम स्तर पर चलेगी उनको सुचारू रूप से चलाने के लिए तकनीकी फिटर का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा। इसी के लक्ष्य के अनुसार फिटरो का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा। प्रत्येक ग्रामसभा से 2 मीटर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
Home / BREAKING NEWS / हर घर जल योजना अंतर्गत फिटरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लालगंज में हुआ आयोजित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …