लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन का लॉकडाउन घोषित किया था जिसका असर प्रदेश पर काफ़ी पड़ा आज़मगढ़ के देवगाँव बाज़ार में भी लॉकडाउन के दूसरे दिन भी बाज़ारों में जहाँ सन्नाटा पसरा रहा तो वही वीकेंड को लेके लोग घरों में क़ैद रहे ज़रूरी सेवाओं के लिए ही लोग बाहर दिखते नज़र आए वही देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने अपने दल बल के साथ पूरे इलाक़े के बाज़ार मेहनाज़पुर रोड देवगाँव नन्दापुर कंजहित देवगाँव नहर पर भ्रमण कर नियम का पालन कराते देखे गये साथ ही देवगाँव बाज़ार में नियम के विपरीत दुकान खोलने पे कारवाई करते हुए फ़ाइन भी किया गया । बाज़ार के दो दुकानो पे लॉकडाउन में अपनी शॉप खोलने पर पुलिस द्वारा सख़्ती दिखाते हुए उनपर जुर्माना लगाया गया ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी दिखा असर घरों में क़ैद रहे लोग वही बाज़ारों में पसरा रहा सन्नाटा ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …