लालगंज आज़मगढ़ । थानाध्यक्ष गंभीरपुर अखिलेश चंद्र पांडे मय हमराह के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत एक मुक़दमे से संबंधित वांछित अभियुक्ता शहीदा बानो पत्नी नेयाज अहमद व तरन्नुम पुत्री नेयाज अहमद निवासीगण मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से 82 सीआरपीसी जारी किया गया था माननीय न्यायालय सीजेएम महोदय आजमगढ़ द्वारा जारी 82 सीआरपीसी का तमिला नियमानुसार अभियुक्तगण के घर के मुख्य द्वार पर चस्पा कर डुगडुगी पिटवा कर समक्ष गवाहान कराया गया।
