लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बलिया जिले के बासडीह थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी संतोष तिवारी (34) पुलिस विभाग में बतौर सिपाही तैनात था। वर्तमान में उसकी तैनाती जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने पर थी। वह सरकारी काम से आजमगढ़ बाइक से आया हुआ था। देर रात वह वापस सरायख्वाजा थाना पर लौट रहा था। अभी वह गंभीरपुर थाना के प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर के पास ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को तत्काल इलाज के लिए पीएचसी मोहम्मदपुर पहुंची। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल सिपाही संतोष को मृत घोषित कर दिया। सिपाही 2018 में पुलिस विभाग में तैनात हुआ था। उसे मृतक आश्रित के रुप में तैनाती मिली थी। वह एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के भाई कन्हैया ने अज्ञात के खिलाफ थाने पर तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर में मार्ग दुर्घटना में सिपाही की हुई मौत मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …