लालगंज आज़मगढ़ । वादी लल्लन बिन्द पुत्र स्व सुमिरन ग्राम लसडाखुर्द देवापुर थाना बरदह ने लिखित तहरीर दी कि मेरे बेटे पंकज को विपक्षीगण द्वारा मोटरसाइकिल स्टार्ट करने व एक्सीलेटर तेज करने की बात को लेकर लाठी, डण्डा, बांकी व मुक्को से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक जितेन्द्र राय द्वारा सम्पादित की जा रही थी । इसी क्रम मे आज उपनिरीक्षक जितेन्द्र राय मय हमराह के मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त परमजीत पुत्र श्यामलाल, श्यामलाल पुत्र रजई बिन्द, नन्तराम पुत्र शम्भू , दशरथ पुत्र किशोर, रामबृज पुत्र भग्गन निवासी ग्राम लसड़ाखुर्द देवापुर थाना बरदह को उनके घर से कारण गिरफ्तारी बता कर समय करीब 08.05 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार राय के साथ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह कांस्टेबल प्रदीप गुप्ता व कांस्टेबल राजित कुमार उपस्थित रहे
