लालगंज आज़मगढ़ । आज देवगांव में आयोजित आजमी ट्रैवल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का नंदापुर ग्राम प्रधान आनंद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल ही एक ऐसा स्थान है जहां आपसी भाईचारे में बढ़ोतरी होती है और सभी लोग टीम भावना से जुट कर केवल जीत के प्रति लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वही बच्चों के मस्तिष्क का भी विकास होता है जो पढ़ाई के समय में भी काम आता है इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलने देते रहना चाहिए। इस मौके पर देवगांव की अयान और नंदापुर स्पोर्टिंग क्लब के मध्य उद्घाटन मुकाबला हुआ जिसमें अयान की टीम ने जीत हासिल करते हुए नंदापुर स्पोर्टिंग क्लब को पराजित कर दिया। टूर्नामेंट में कस्बा देवगांव, सिकरौरा, नंदापुर और देवगांव आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। मस्जिद के पीछे खेले गए इस टूर्नामेंट में बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया क्योंकि आज मौसम ने भी करवट ली और कई दिनों के बाद पूरी तरह धूप खिली हुई थी। शीतलहर के परिणाम स्वरूप छुट्टी के समय में धूप खिली होने से बच्चे काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने विभिन्न स्थानों पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया इसी क्रम में उपरोक्त क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से कमेटी के अरकम, मआज़, शहबाज, अमन, मुहीबुल्लाह, अली शायान, अहमद, अता आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में आयोजित आज़मी ट्रैवल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का नंदापुर प्रधान आनंद यादव ने किया उद्घाटन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …