लालगंज आजमगढ़। उमापति अघोर सेवा मंडल के तत्वावधाश में गुरूवार को लालगंज ब्लाक के रेतवां चंद्रभानपुर गांव में स्थित मां काली मंदिर परिसर में अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया। जो शुक्रवार एक जनवरी 2021 को समाप्त हुआ। पाठ समाप्त होने के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तरवां खरिहानी के मशहूर भजन एवं लोक गीत गायक बिंदू प्रकाश पांडेय और उनकी टीम एवं तहबरपुर ब्लाक के अहियाई गांव के अर्जुन दुबे की टीम लयबद्ध तरीके से राम चरित मानस का पाठ सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।उमापति अघोर सेवा मंडल के उपाध्यक्ष पत्रकार आशीष तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय की पीढ़ी अपने धर्म से इतर अंग्रेजी महीने को ही नया साल मानकर उसे मनाते हैं। साथ ही इसके स्वागत में मुर्गा, मीट और शराब, बीयर का सेवन कर गर्त में जा रहे। ऐसे लोगों को सही रास्ता दिखाते हुए धर्म से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इस अवसर मंडल के अध्यक्ष संतोष तिवारी, आईटीआई कालेज लहुवां के प्रधानाचार्य कल्याण चौबे, एडवोकेट विजय प्रकाश पांडेय, विनय शंकर राय, एयरटेल सिमकार्ड के डीलर अरुण यादव, स्वामीनाथ तिवारी, रामबेलास तिवारी, पंडित विजय प्रताप तिवारी, श्यामसुंदर तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, पूर्व प्रधान पवारू चौहान, पप्पू चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के रेतवां चंद्रभानपुर में युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए हुआ अखंड रामायण का पाठ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …