लालगंज आजमगढ़। कूड़े का विवाद को लोहनपुर गांव में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान मां-बेटी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना अंतर्गत लोहनपुर गांव निवासी घायल मीरा चौहान ने विपक्षी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि कई दिनो से विपक्षी हमारे दरवाजे पर कई दिनो से कूड़ा और गंदा पानी फेकता है जिसको कई बार मना किया तो मारपीट के लिए दरवाजे पर चढ गया जिसके बाद लोगों ने समझाबुझा कर मामला शांत कराया। शाम को एक बार फिर दरवाजे पर कूड़ा फेक कर जाने लगा तो मैने उसका विरोध किया जिसके बाद अपने स्वजन के साथ मिलकर सभी मारने-पीटने लगे इतने में मेरी पुत्री सुनीता बचाने के लिए दौड़ी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं