लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में शरारतीतत्वों ने एक गुमटी में आग लगा दी। जिससे गुमटी में रखे सामान जलकर ख़ाक हो गये। स्थानीय लोगों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया। मगर तबतक सभी समान जलकर ख़ाक हो गये थे जानकारी अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी रामदास सोनी गुमटी में दुकान चलाते थे और वही रहते भी थे । वह गुमटी के पास सो रहे थे। रात करीब एक बजे शरारती तत्वों ने गुमटी में आग लगा दी। आग की खबर लगते ही सनसनी मच गई आनन फ़ानन में मौके पर पहुँचें ग्रामीणों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया। मगर तबतक गुमटी में रखा कपड़ा, नकदी व घरेलू सामान जल कर ख़ाक पीड़ित ने स्थानीय थाने में सुबह तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी हैं वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं