लालगंज आज़मगढ़ । जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को भी जनपद में 76 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को 50 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जनपद में अभी तक कुल 2066 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 1046 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को भी 57 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए हैं। जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 983 पहुंच गई है। रिकवरी दर 50 फीसद के आसपास है। अब तक 37 मरीजों की मौत हुई हैं। आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार लालगंज के हनुमानगढ़ी में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है संक्रमित मरीज़ के आस पास के इलाक़े को सील कर कंटेनमेंट जोन की प्रक्रिया चालू की गई साथ ही मरीज़ के सम्पर्क में आए सभी लोगों की जाँच भी की जायेगी ।
