लालगंज आज़मगढ़ । ठेकमा ब्लाक क्षेत्र के बकेश गांव में रविवार को कमांडो दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि लालगंज एसडीएम सुरेंद्र नारायन त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि लालगंज तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, लालगंज नायब तहसीलदार पंकज कुमार राही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 24 युवतियों ने 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान बुदनपुर निवासी किरन वर्मा, द्वितीय स्थान नंदनी तम्मरपुर, तृतीय स्थान सुषमा शेखवलिया ने प्राप्त किया। 54 युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान आदित्य कुमार नन्दाव, द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार बसेरवा और तृतीय स्थान बोल्ट कुमार भुइली ने प्राप्त किया बीडीओ ठेकमा अखिलेश कुमार मिश्रा ने कमांडो दौड़ प्रतियोगिता में सफल धावकों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान चेयरमैन चंदेसर राय, सुधीर गुप्ता, देवनारायण मास्टर, राजनारायण राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजक फौजी विपिन राय ने आभार व्यक्त किया।
Home / BREAKING NEWS / बकेश गांव में कमांडो दौड़ प्रतियोगिता का लालगंज एसडीएम सुरेंद्र नारायन त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …