लालगंज आज़मगढ़ । वादी शकुन्तला देवी पत्नी सूबेदार यादव साकिन बौवापार थाना बरदह कि तहरीरी सूचना मिली की अभियुक्तगण द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने व विरोध करने पर मारने पीटने व बीच बचाव में आने पर प्रार्थनी की पुत्री शालिनी व सारिका को भी मारना पीटना व प्रार्थिनी को लोहे की भारी रेती से सिर में मारना जिससे प्रार्थिनी का सिर फट जाने व बेहोश होकर गिर जाने के संबंध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया इसी क्रम में उपनिरीक्षक भगत सिह मय हमराह के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जैत्रसेन यादव पुत्र बद्रीनाथ व चित्रसेन यादव पुत्र बद्रीनाथ निवासीगण बउवापार थाना बरदह को समय करीब 12.30 मिनट पर हाइवे से बउवापार जाने वाले मार्ग पर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
