लालगंज आज़मगढ़ । होली तथा शबे बरात पर्व को देखते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा किसी प्रकार का अवैध कार्य करने की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कराए जाने आदि को लेकर आज सोमवार को देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज देवगांव के बुढऊ बाबा मंदिर के पास एसआई महेंद्र यादव के नेतृत्व में 50 गाड़ियों की चेकिंग की गई तथा क्राइम इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडे व एसएसआई रत्नेश कुमार दुबे के द्वारा मोलानापुर हाईवे के पास गाड़ियों की चेकिंग की गई। इस मौके पर यातायात नियमों का पालन न करने, तेज गति से वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने आदि को लेकर सैकड़ों वाहनों की चेकिंग के उपरांत 30 वाहनों का ई चालान किया गया। वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई तथा लोग इधर-उधर से होकर गंतव्य की ओर भागते हुए देखे गए। इस अवसर पर शिवम तिवारी, बृजेश सरोज सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे
