लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार से जाता मेहनाज़पुर का रोड जो हर साल बारिश में सुर्ख़ियों में रहता है वजह यहाँ से जाने वाली रोड जो नन्दापुर ग्राम सभा में आती है नहर में तब्दील हो जाती दोनो साइड नाली का निर्माण हुआ ही नही है और इसकी सुध ना तो इलाक़े के मौजूदा प्रधान ने ली है और नाहीं इलाक़े के जन प्रतीनिधियो ने जिसका ख़ामियाज़ा यहाँ की जनता भुगत रही है |
बारिश के बाद घरों का पानी रोड पे रहता है वजह सिर्फ़ नाली का निर्माण ना होना ही है इलाक़े की जनता वोट करती है विकास के लिए मगर इलाक़े के ज़िम्मेदार पूरे पाँच साल खुद के विकास में इतना लीन रहते की उन्हें अपने ग्राम के हालात का भी पता नही रहता ऐसा भी नही की ये एक बार की बात हर साल बारिश आती है जाती मगर इलाक़े की जनता इसी बदबू में ज़िंदगी गुज़ारने को मजबूर रहते है सम्बंधित अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा जाता है तो जल्द कार्य करने का सिर्फ़ आश्वासन दिया जाता है ।