लालगंज आज़मगढ़ । न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के द्वारा काफ़ी दिनों से फरार चल रही थाना स्थानीय पर पंजीकृत एक मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्ता शीला पत्नी कुलबुल निवासी लौदह इमादपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के घर व मिलने वाले स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी जिसके नहीं मिलने से 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया था जिसकी तामिला नियमानुसार घर पर तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की गयी। तथा डुगडुगी भी पिटवायी गई। मौके पर गाँव के बहुत से लोग मौजूद रहे उक्त अभियुक्ता पर आरोप है कि जबदरस्ती मुकदमा उपरोक्त की वादिनी शालिनी गुप्ता पुत्री श्याम बिहारी गुप्ता निवासी जमीन इसरपार थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ का गर्भपात कराने हेतु जबरदस्ती दवा खिला दी थी।
