लालगंज आजमगढ़ । देवगांव के सराय मारुफ छावनी एनएच 233 हाईवे पर एक महिला को तेज रफ़्तार आटो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने आनन फानन में महिला को अस्पताल भेजा जहाँ उसका इलाज किया जा रहा हैं जानकारी अनुसार देवगाँव थाना क्षेत्र के सराय मारुफ छावनी निवासिनी मंजू देवी पत्नी इंग्लेश कुमार जो किसी कार्य को पूरा करके वापस घर लौट रही थी की इतने में पीछे से आकर तेज रफ़्तार एक आटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीररूप से घायल हो गई आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों और वर्तमान प्रधान मौके पर पहुंचकर महिला को आटो रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए। जहा पर महिला का उपचार चल रहा है।
