लालगंज आज़मगढ़ । वादी बीरबल पुत्र नामवर यादव निवासी कटात चक कटात थाना मेहनगर के द्वारा तहरीरी सूचना दिया गया की जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी द्वारा जान मारने की नीयत से असलहे से फायर करते हुए लाठी डण्डा व धारदार हथियार से हम लोगों को मारने पीटने लगे जिससे सोनू उर्फ विशाल मुन्ना पुत्र मानिकराज ग्राम अहियाई थाना मेहनगर व सुभावती पत्नी बीरबल निवासी कटात चक कटात थाना मेहनगर को गम्भीर चोट लगी सोनू उर्फ विशाल व सुभावती को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित की गई इसी क्रम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नरायण सिंह मय हमराह द्वारा उक्त मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्ता रामतारा पत्नी स्वर्गीय मुराली व सुषमा पत्नी मनोज व संगीता पुत्री स्वर्गीय मुराली को मटरुगंज मोड़ से समय करीब 14.10 मिनट पर गिरफ्तार किया गया
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं