लालगंज आजमगढ: विकास खंड लालगंज के देवनाथ गांव के प्रधान प्रतिनिधि को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक लालगंज ने किडनी ट्रान्स प्लान्ट के लिए दस – दस लाख रुपए का सहयोग राशि प्रदान किया विकासखंड लालगंज के देवनाथपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि पवन यादव की किडनी खराब होने पर तीन माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दी थी । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि इलाज के लिए धन की कमी नही होने देगे । पार्टी छोटे- छोटे कार्यकर्ताओ के दुःख मे हमेशा समर्पित रहती है। रविवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय लखनऊ में बुलाकर पार्टी फंड से दस लाख रुपए दिये । वही क्षेत्रीय विधायक लालगंज ने अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपए किडनी ट्रान्स प्लाट के लिए दिया | प्रधान प्रतिनिधि पवन यादव ने कहा कि इस सहयोग के लिए मेरा परिवार आजीवन ऋणी रहेगा । इस अवसर वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधेश यादव , सेक्टर प्रभारी सभाजीत यादव , समीर अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
