लालगंज आज़मगढ़ । थाना क्षेत्र के कोटिला में बुधवार को आग लगने से दस बिस्वा खेत की गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खबर पाकर अग्निशमन दल भी मौके पर पहुचा मगर तबतक काफ़ी कुछ तबाह हो चुका था जानकारी अनुसार कोटिला गांव निवासी अबुल बशर, तालिब, जावेद, जितेंद्र चौरसिया और मिलन के खेत एक-दूसरे से सटे हुए हैं। सभी के खेतों में गेहूं की फसल खड़ी थी बुधवार को खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। इससे दस बिस्वा खेत की फसल जलकर राख हो गई।
