लालगंज आज़मगढ़ । आर्मी के पूर्व जवान रविशेष यादव पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन यादव निवासी ग्राम बघरा अब्बल थाना तरवां को पैसे के लेन देन व मामूली कहा सुनी को लेकर अभियुक्त संचम यादव, लाल जी यादव, अरविन्द यादव समस्त निवासी ग्राम बघरा अव्वल थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया व मृतक के भाई सचिन यादव को जान से मारने की नियत से गोली मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी। जिसमें अभियुक्तो ने माननीय न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया औऱ जिला कारागार आजमगढ़ में इस वक्त निरुद्ध है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संचम यादव को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया जिस दौरान अभियुक्त ने घटना में प्रयुक्त तमन्चा व कारतूस बरामद कराया, थानाध्यक्ष तरवां को मुखबिर खास की सूचना व थाना स्थानीय के अभिलेखो के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त संचम यादव, लाल जी यादव, अरविन्द यादव एक सुसंगठित गिरोह है। जिसका सरगना संचम यादव है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर अर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये हत्या व हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। जिसका समाज में स्वछन्द रुप से विचरण करना जनहित में ठीक नही है। जिसके आधार पर श्रीमान जिलामजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट व स्वहस्तलिखित प्रार्थना पत्र के के आधार पर थाना स्थानीय पर गैगेस्टर एक्ट के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
Home / BREAKING NEWS / तरवां पुलिस ने हत्या व सरकारी कार्य में बाध उत्पन्न करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …