लालगंज आज़मगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेहनगर इकाई की बैठक बिंद्रा बाजार स्थित अमरावती कंप्यूटर संचालक अशोक विश्वकर्मा के मकान पर संगठन के सभी पत्रकारों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के अनुमति से तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया गया और ईश बंदना किया गया एसोसिएशन के द्वारा सभी पत्रकारों को प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र वितरित किया गया अध्यक्ष अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है पत्रकार की कलम से दबे कुचले की आवाज को सार्वजनिक किया जाता है और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करता है पत्रकारिता में अनेकों परेशानियों का पत्रकार सामना करते हैं कठिन परिस्थितियों को झेलते हुए अपने लेखनी को अदमय साहस पूर्वक अडिक रहते हैं उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है पत्रकार एक समाज का आईना है समाज का निस्वार्थ भाव से बिना पारिश्रमिक लिए अपने अखबार व चैनल के लिए रात दिन गर्मी धूप बारीस सर्दी में समाज के लोगों के लिए काम करता है कठिन परिस्थितियों में अपने जान को जोखिम में डालकर खबर कवरेज करता है खबर कवरेज के दौरान बाहुबलियों और माफियाओं के तरफ से अनेकों मिली धमकियों को दरकिनार करते हुए अपने लेखनी पर निर्भीक होकरअडिग रहते हैं इसको लेकर उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, विनोद गुप्ता , अजय गुप्ता , आबू जैद, अजीत अस्थाना, कृपाशंकर राय , अंगद सरोज, महेंद्र कुमार प्रथम, डॉ धनीराम , प्रमोद विश्वकर्मा, फरहान अहमद, समीउल्लाह , राजेंद्र कुमार , महेंद्र कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …