लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कोहरौड़ा पुल के पास हाईवे पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव निवासी मुन्नीलाल गौतम (60) पुत्र ललसू राम बुधवार की सुबह करीब सात बजे टहलने के लिए हाईवे पर गए थे। इस दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर मिलने घरवाले मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। पत्नी इंद्रावती बेसुध पड़ी रही। छोटे बेटे कल्पेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।
Home / BREAKING NEWS / कोहरौड़ा पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …