जौनपुर। जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के दुबान में स्थित तालाब के पास झाड़ी में सिर कटी लाश मिली है। सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए पोखरी पर गए तो दुर्गंध आने पर शव होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह जब शौच के लिए तालाब के पास गए। तो वहां से बदबू आ रही थी। पास जाकर देखा तो झाड़ियों में सिर कटी लाश देखी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। ग्राम प्रधान की सूचना पर चौकी प्रभारी कश्यप सिंह भी पहुंचे। रामपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आए थे। झाड़ी से शव को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News Mehnagar news
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …