आजमगढ़। आजमगढ़ जिले की पुलिस ने महिला के साथ रेप कर वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई की वर्ष 2019 में एक शादी समारोह में आरोपी देवानंद से जान पहचान हो गई। इसके बाद से लगातार बातचीत होने लगी। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का वायदा कर संबंध भी बनाया। जब पीड़िता आरोपी से शादी की बात करती तो आरोपी इंकार करने लगा। जिसके बाद आरोपी पीड़िता को अश्लील वीडियो के आधार पर धमकी देने लगा। इसी वीडियो के आधार पर आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रेप की घटना को अंजाम देने लगा। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से ही शिकायत करना बेहतर समझा। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मामले की विवेचना कर रही पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली की आरोपी देवानंद महुआ मुरारपुर बाजार में है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
