आजमगढ़। आजमगढ़ के फूलपुर दीदारगंज थाना में मिले अज्ञात युवक शव की शिनाख्त होने पर पवई थाना की पुलिस और एसटीएफ टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उधार दिए गए पैसा को मांगने की पर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
पवई थाना क्षेत्र के हमजापुर, गोधना गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव 32 पुत्र विजय बहादुर यादव की हत्या कर शव को हत्यारे नहर में फेक दिए थे। 27 जून को एक शव नहर की पानी मे आमगांव के थाना दीदारगंज में मिला था। शव की शिनाख्त मृतक की माता कृपाली देवी द्वारा की गई थी। पवई थाना में मृतक की माता कृपाली देवी द्वारा दी गयी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप ग्राम सजई थाना फूलपुर, दूसरा रमाकांत उर्फ गंगा पुत्र रामकुमार गौड़, ग्राम पिपरिया थाना कप्तानगंज और अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल राजू उर्फ राजधारी पुत्र फौजदार, ग्राम चिल्लीरामपुर थाना सरपतहां, जौनपुर और दूसरा इसी गांव का रहने वाला वीरेंद्र उर्फ बरदा पुत्र चंद्रिका प्रसाद के रहने वाले है।
पवई थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार बताया कि आरोपी मृतक जितेंद्र कुमार को उसकी प्रेमिका से मिलवाने के बहाने घर से लेकर गए थे। रास्ते में हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए। हत्या का कारण प्रथम दृष्ट्या पैसे का लेन देन सामने आया है। आरोपी जितेंद्र से पैसा लिए थे, और सब एक साथ रहते थे। जब पैसा वापसी के लिए जितेंद्र दबाव बनाने लगा। सब एक साजिश के तहत हत्या कर दी।
गुरुवार को पवई के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार ने एसओजी प्रभारी विनय कुमार दुबे ने मुखबिर कि सूचना पर पवई थाना के लारपुर गौहर गांव के पास से राकेश, रमाकांत और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।