आजमगढ़। आजमगढ़ के फूलपुर में मोहर्रम और सावन मास को लेकर गुरुवार को फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें क्षेत्र के तजियादार, कावड़ियों ,ग्राम प्रधान एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अपराध निरीक्षक संजय सिंह ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया। सजंय सिंह ने कहा कि पूर्व में निर्धारित रास्ते से ही ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। सावन मास में पड़ने वाले शुक्रवार और सोमवार के दिनों पर विशेष सतर्कता रखे। किसी के आस्था पर टीका टिप्पणी कदापि न करे। शुक्रवार को सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी। इमाम चौक पर ताजिया को रखते समय और उसे करबला तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। पुलिस शांति पूर्वक करबला तक शांति पूर्वक पहुंचाएगी। कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि सावन में मंदिरों पर होने वाले भीड़ की जानकारी लिया। शिवरात्रि पर निकलने वाले शोभायात्रा के दौरान मिश्रित आबादी की जानकारी दी। त्योहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान हसन इमाम, गुलाम अब्बास , नवाब आलम, अजय जायसवाल, जोखू, आफताब हुसैन, नैयर रजा, राज़ीउल हसन, मोहम्मद अली व अन्य लोग मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक, कोतवाल ने कहा- अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …