लालगंज आजमगढ़। रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए यूपी सरकार के निर्देश पर मिठाई तथा राखी के दुकानदारों ने लालगंज व देवगांव में खोली दुकानें, दुकानदारों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन के बावजूद इस बार यूपी सरकार के आदेश पर देवगांव तथा लालगंज आदि बाजार में मिठाई की दुकान खुली रही, वहीं राखी विक्रेताओं ने भी अपनी-अपनी दुकानें लगाईं। सोमवार को रक्षाबंधन है, ऐसे में त्यौहार की मिठास कम न होने पाए इसलिए योगी सरकार ने प्रदेश में मिठाई की दुकानों को लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया था। कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाई और राखी की दुकानें खुली रखने का आदेश दिया गया था जिसके क्रम में देवगांव और लालगंज में उपरोक्त सामग्री की दुकानें खुली हुई देखी गईं. हालांकि ये अपील की गई है कि महामारी का ध्यान रखते हुए लोग मिठाई खरीदते हुए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक करें।मिठाई की दुकान खोलने देने के इस आदेश पर दुकानदारों ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया देवगांव निवासी सफीर अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से वह काफी प्रसन्न है और उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट करते हैं।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज व देवगांव में खोली गई दुकानें रक्षाबंधन को दृष्टिगत रखते हुए यूपी सरकार के निर्देश पर हुआ अमल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …