दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन में चल रही तीव्र गति से हवा के दौरन अज्ञात कारणों से गेंहू के बोझ में आग लग गई जिसमें गौतम यादव पुत्र छैलू का मड़ाई के लिए खेत में रखा 50बोझ गेहूं तथा बगल के कई किसानों का कम्बाईन से काट कर भूषा बनानें के लिए छोड़ा गया डंठल (पराली) जल कर राख हो गया आग की सूचना पर आनन फ़ानन में पहुँचे ग्रामीणों की मदद से व कड़ी मशक्कत के बाद ट्यूबवेल चलाकर आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया सूचना मिलते ही एसएचओ दीदारगंज अखिलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का हाल जाना
Home / BREAKING NEWS / किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …