लालगंज आजमगढ़ । आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना समर कैम्प का समापन कंपोजिट विद्यालय खनियरा शिक्षाक्षेत्र लालगंज में बच्चों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जबकि परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से समर कैम्प का आयोजन हो रहा था।समर कैम्प का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप समझ, आनन्ददायी, अनुभावनात्मक शिक्षण को बढ़ावा देना है। जिससे बच्चों में खेलों के प्रति उत्साह तथा समाज के प्रति जागरूक करना है।समर कैम्प का समापन समारोह खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में अध्यक्ष प्रबंध समिति श्रीमती सहीदुन व सदस्य इंद्राज राजभर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। समर कैम्प के अंतिम दिन के अवसर पर अभिभावकों व समुदाय के साथ रोचक गतिविधियां करायी गई। जिसमें बच्चों व अभिभावकों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया समर कैम्प का कुशल संचालन प्रशिक्षक श्री तेजबहादुर यादव व पंकज कुमार गुप्त ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति श्रीमती इंद्रा व सदस्य नीतू तथा अभिभावक निजामुद्दीन, रिंकू राजभर , रामपाल, अनिल, सोनू,कुमारी देवी, चंद्रभूषण,शिवरात्रि इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहें।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं