लालगंज आज़मगढ़ | बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है की पूरे देवगाँव में आये दिन तार टूट के गिर जाते है जिस से घंटो लाइट बाधित रहती है अगर ये तार रात के वक़्त गिर जाता तो पूरी रात लोगों को गर्मी और उमस में गुज़ारनी पढ़ती है कई बार इलाक़े के जेई को देवगाँव के तार के हालात की जानकारी दी गई तथा उसे बदलने के लिए लेटर भी दिया जा चुका है मगर प्रशासन सिर्फ़ हाथ पे हाथ धरे बैठा है जिस से लोगों को तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है सरकार द्वारा लाइट ग्रामीण इलाक़े में 16 घंटे देने का एलान किया गया मगर इसके विपरीत ही ग्रामीण इलाक़े में लाइट दी जा रही घंटो शटडाउन रहता जिस से बूढ़े बच्चे इस उमस भरी गर्मी में हैरान और परेशान रहते है ।
