
लालगंज आज़मगढ़ | ज़िला आज़मगढ़ का देवगाँव डाक घर जहाँ सरकार की तरफ़ से हर योजनाए यहाँ लागू रहती है कर्मचारी लॉकडाउन में भी यहाँ काम करते चले आये है घर घर पैसे निकालने की योजना यहाँ चालू थी कर्मचारी घर घर लोगों के जा ज़रूरत जिसको जितनी है निकाल के देते रहे है अब बात करते है डाक घर के बाहर लगे पत्र पेटी की जो कभी पत्रों से गुलज़ार रहता था अभी चींटियों का घर बना हुआ है ना कोई बाहर लॉक लगा है ऐसे में कोई पत्र डाले भी तो कैसे सम्बंधित अधिकारी इसपे कुछ भी बोलने से परहेज़ करते नज़र आये ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं