
लालगंज आज़मगढ़ : पिछले दिनो हुए देवगाँव के बैरीडीह गाँव में बदमाशों ने विजय नाम के लड़के को गोली मार के घायल कर दिया आनन फ़ानन में स्थानिय लोगों ने लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहाँ से उसे वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया गया था जहाँ उसकी हालात अभी भी नाज़ुक बनी हुई है ।

खबर सुन लालगंज विधानसभा के विधायक अरिमर्दन आज़ाद ने उनके घर पहुँच परिजनो से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी ली और अपनी तरफ़ से उन्हें आर्थिक मदद भी की साथ आगे भी हर संभव मदद का भरोसा भी दिया वही देवगाँव पुलिस अभी तक इस घटना का पर्दाफ़ास करने में विफल रही । अधिकारियों ने बताया है की जाँच चल रही है जल्द आरोपी पुलिस की पकड़ में होगे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं