लालगंज आज़मगढ़ । आज आमिहित केराकत जिला जौनपुर के कमलेश पुत्र शिव बदन अपने घर आमिहित से आराध्या हॉस्पिटल लालगंज खाना लेकर जा रहे थे कि नेशनल हाईवे 233 पर तरफकाजी के पास एक स्वराज ट्रैक्टर से उपरोक्त स्थान पर अपाची बाइक में टक्कर हो गई। आरोप है कि भागने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे अपाची बाइक क्षतिग्रस्त होकर धू-धू कर जलने लगी। चालक ने किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन वह घायल हुआ बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक वह अस्पताल में मेडिकल कराने गया हुआ है। सूचना पाकर तत्काल वहां देवगांव कोतवाली पुलिस के क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज मिश्रा हेड कांस्टेबल जितेंद्र पटेल हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी कांस्टेबल धरणीधर पांडे तथा गार्ड रोहित सिंह आदि पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की भी सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक वहां पहुंचती और आग पर काबू पाया जाता तब तक अपाची बाइक जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। अपाची जयप्रकाश पुत्र राम अवतार निवासी अमिहित थाना केराकत जनपद जौनपुर की बताई जा रही है। ट्रैक्टर और जली हुई अपाची बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जली अपाची का नंबर यूपी 50 बीडब्ल्यू 1538 बताया जा रहा है। अपाची बाइक कमलेश पुत्र शिव बदन अपने घर आमिहित से आराध्या हॉस्पिटल लालगंज खाना लेकर जा रहे थे कि नेशनल हाईवे 233 पर तरफकाजी के पास हादसे का शिकार हो गए।
Home / BREAKING NEWS / NH-233 पर तरफकाजी के पास ट्रैक्टर से टकराकर अपाची बाइक में लगी आग धू-धू कर जली बाइक, बाल-बाल बची चालक की जान
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …