लालगंज आज़मगढ़ | देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मोड़ के क़रीब अज्ञात गाड़ी की टक्कर से जहाँ जीजा की मौत हो गई तो वही साला गम्भीर रूप से घायल हो गया है जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कठरवा निवासी सतीश कुमार पुत्र रामफेर अपने जीजा राकेश पुत्र रामकिरत को लेकर लहुवाँ से पल्हना जा रहा था जहाँ गायत्री मोड़ के समीप अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी जहाँ जीजा राकेश की मौक़े पर मौत हो गई वही आनन फ़ानन में घायल सतीश को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले ज़ाया गया जहाँ उसे वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया गया है पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच पड़ताल कर आगे की कारवाई की जा रही है ।
