लालगंज आजमगढ़ | देवगांव कोतवाली अंतर्गत बेरीडीह गांव में गत 20 जुलाई की रात मे कुछ हमलवारो द्वारा गोली मारकर विजय कुमार को घायल कर दिया गया था जिसकी 23 जुलाई की शाम वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर आज शनिवार को मृतक विजय कुमार पुत्र रामराज के निवास पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह, जिला उपाध्यक्ष लालगंज योगेंद्र राय सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाना चाहीये तथा इन अपराधियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजने हेतु अधिकारियों से वार्ता की जाएगी पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से वार्ता कर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास एवं जो भी सरकार द्वारा सुविधाएं संभव हो वह तत्काल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला मंत्री लालगंज सुनील कुमार सिंह डब्बू, चंदू सरोज , ओम प्रकाश सिंह, जयदीप श्रीवास्तव, सतीश सिंह, जितेंद्र सिंह, गौरव कुमार रघुवंशी सभासद, अवनीश राय, मिथिलेश सिंह, अशोक राय, प्रवेश, जनार्दन राय जे पी सिंह, सुग्रीव, इंद्राज चौहान, दिनेश सिंह, अवधराज यादव, सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज के विजय कुमार का वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद घर पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष संग कार्यकर्ताओं ने परिजनो को दिया संत्वना ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …