लालगंज आजमगढ़ | त्रिवेणी सिंह एसपी आज़मगढ़ ने जनपद के तमाम दुकानदारों को नए नियम के साथ दुकान खोलने के लिए कहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले और बिना मास्क के ग्राहकों को सामान बेचने वाले दुकानदारों की दुकानें सील की जाएंगी, ठेला और पटरी वाले दुकानदारों पर भी होगी कार्रवाई , सोमवार से चलेगा अभियान जो पूरे देवगाँव लालगंज समेत पूरे जनपद में जारी रहेगा ।
साथ ही उन्होने बताया कि दुकानदार वर्ग भी अपने दुकानों में कर्मचारियों के बीच सोसल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करे एवं मास्क लगाये रहे एवं 6 फीट की दूरी रखे। उन्होने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि दुकानों की चेकिंग करे जहां पर लाॅक डाउन व कोरोना के गाईड लाइन का अनुपालन नही हो रहा है चालान करते हुए दुकानों का सील करे। इसी के साथ ही स्ट्रीट वेंडरों पर भी निगरानी की जायेगी।