Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव के चक मोजनी गांव के अर्धनिर्मित एनएच 233 पर नवजात शिशु को फेंका इलाक़े की दम्पत्ति ने अपनाया ।

देवगाँव के चक मोजनी गांव के अर्धनिर्मित एनएच 233 पर नवजात शिशु को फेंका इलाक़े की दम्पत्ति ने अपनाया ।


लालगंज आजमगढ़ | चक मोजनी गांव के निकट ऑटो से आई 3 महिलाओं ने पाप पर पर्दा डालने के लिए बच्चे को सड़क के किनारे फेंका इलाक़े की दंपति ने अपनाया | देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ऊ बाबा मंदिर के पूरब अर्धनिर्मित एनएच 233 के किनारे चक मोजनी (ग्रामसभा बघरवां उर्फ मोलनापुर) गांव के पास बुधवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब एक ऑटो रिक्शा से आई तीन महिलाओं ने एक बच्चे को सड़क के किनारे फेंक दिया और ऑटो पर बैठकर तुरंत आगे निकल गईं|

गांव की महिलाओं ने जब देखा कि कोई बच्चा है तो दौड़कर वहां पहुंचीं और बच्चे को उठा लिया| धीरे-धीरे यह बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई तथा काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई| वहां पहुंचे चक मोजनी गांव के सुरेश चौहान पुत्र बाबू नंदन दंपत्ति ने उसे ले लिया जिनके पास कोई संतान नहीं है| इस बीच सूचना पाकर यूपी डायल 112 पुलिस भी वहां पहुंच गई जो बच्चे को उक्त दम्पत्ति के साथ अस्पताल लेकर चली गई ताकि बच्चे का इलाज हो सके| बच्चा पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहा है| बच्चा पाकर सुरेश की पत्नी मीना काफी प्रसन्न है|

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!