लालगंज आज़मगढ़ । हरिश्चन्द्र सेवा संस्थान तरवां में राज्यसभा सांसद अमर सिंह को सेवा भारती की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी। अमर सिंह ने अपना तरवां स्थित पैतृक आवास सेवा भारती को दान में दिया था। इस आवास में सेवा भारती गरीब मुसहर बच्चों को रखकर पढ़ाती है। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सेवा भारती के सुरेश शुक्ल जी ने कहा कि आज़मगढ़ में सेवा भारती को स्थापित करने में अमर सिंह ने सेवा भारती को बहुत सहयोग दिया है तथा उनका बहुत योगदान रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि अमर सिंह जी ने और भी सहयोग देने की बात कही थी लेकिन अमर सिंह के असमय निधन से सामाजिक कार्यो को बहुत धक्का लगा है। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी, श्रीमती प्रतिमा सिंह, सेवा भारती चिकित्सा आयाम के अध्यक्ष डॉ मनीष त्रिपाठी, राजन उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी, पवन उपाध्याय डॉ भगत सिंह, डॉ संतोष सिंह, अमर सिंह जी के चचेरे भाई प्रेम चंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज तहसील के अंतर्गत हरिश्चन्द्र सेवा संस्थान तरवां में राज्यसभा सांसद अमर सिंह को सेवा भारती की ओर से दी गयी श्रद्धांजलि ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …