लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज, देवगांव, मोहनपुर पटवांस में मिले कोरोना मरीजों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए किया गया सील लालगंज, देवगांव, मोहनपुर पटवास, सलहरा में मिले कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के परिणाम स्वरूप उनके आवास के अगल-बगल के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। इस अवसर पर लेखपाल आदि ने गांव को बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया। आपको बता दें देवगांव में एक व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित मिलने पर उसके घर के अगल-बगल के क्षेत्र को सील किया गया है तो वही लालगंज में भी कोरोना संक्रमित मरीज के पाए जाने पर कुछ क्षेत्रों को सील किया गया है। इसी प्रकार सलहरा में एक व्यक्ति के संक्रमित मिलने पर वहां भी कुछ क्षेत्र को सील किया गया है। मोहनपुर पटवास मे एक ही घर के कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरी तरह हड़कंप मच गया था और वहां के भी कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव समेत लालगंज के कई इलाक़ों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …