
लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली अन्तर्गत जिरिकपुर मे शटर काट कर सर्विसिंग सेन्टर मे 12 हजार नगदी सहित हजारो रुपए का सामान चोर उठा ले गए। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बरसेरवा गांव निवासी शंकर गोंड पुत्र जयराम गोंड का जीरीकपुर मे सर्विसिंग सेंटर है। शुक्रवार को सर्विसिंग सेंटर बंद कर रात मे घर चले गए। आज उनको जानकारी मिली कि उनके सेन्टर का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखे तो ज्ञात हुआ कि शटर काट कर खोला गया है, उसमे रखा 12 हजार नगद, डीजल, पालिश आदि गायब है।देवगांव कोतवाली को घटना कि सूचना दी गई पुलिस मौक़े पे पहुँच जाँच पढ़ताल की जा रही है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं