लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली अन्तर्गत जिरिकपुर मे शटर काट कर सर्विसिंग सेन्टर मे 12 हजार नगदी सहित हजारो रुपए का सामान चोर उठा ले गए। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बरसेरवा गांव निवासी शंकर गोंड पुत्र जयराम गोंड का जीरीकपुर मे सर्विसिंग सेंटर है। शुक्रवार को सर्विसिंग सेंटर बंद कर रात मे घर चले गए। आज उनको जानकारी मिली कि उनके सेन्टर का शटर खुला हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखे तो ज्ञात हुआ कि शटर काट कर खोला गया है, उसमे रखा 12 हजार नगद, डीजल, पालिश आदि गायब है।देवगांव कोतवाली को घटना कि सूचना दी गई पुलिस मौक़े पे पहुँच जाँच पढ़ताल की जा रही है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव में शटर काट कर सर्विसिंग सेन्टर में 12 हजार नगदी सहित हजारो रुपए का सामान उठा ले गए चोर ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …