लालगंज आजमगढ़ । कंटेनमेंट क्षेत्र मे पुलिस कर्मियों के न रहने पर उपजिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी को सूचित किया एसडीएम ने कंटेंटमेंट जोन में 24 घंटे पुलिस कि उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नगर में स्थित कंटेनमेंट क्षेत्र गोला बाजार, बाई-पास, सिविल लाइन आदि के साफ-सफाई व बंदी का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मी नही मिले, गायब पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।
उपजिलाधिकारी ने नगर कि सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिन्ग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, कंटेनमेंट क्षेत्र में नियमित अंतराल पर प्रोटोकाल के अनुसार कार्य करने का नगर पंचायत को निर्देश दिया तथा नगर के निवासियों से अपील किया कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले इधर -उधर न फेंके, नगर में सभी दुकाने बंद पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी रामवचन यादव, सफाई नायक चन्द्रमणि यादव उपस्थित थे।