लालगंज आज़मगढ़ । थाना मेहनगर राजेश कुमार मिश्र को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाबू की खजुरी में बंद पडी राईस मिल में काफी मात्रा में दूसरे प्रदेश की अवैध शराब रखी हुई है । जिसके सम्बन्ध में तलाशी कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवगाँव विमलेश कुमार मौर्य मय हमराह कांस्टेबल परवेज आदि व आबकारी टीम से सम्पर्क कर बुलाया गया । मेहनगर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बाबू की खजुरी में स्थित कथित राईस मिल पहुचकर अनीश कुमार सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम बाबू की खजूरी थाना मेहनगर को राईस मिल में रखी 755 पेटी कुल 36240 शीशी (180 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय 12.00 बजे रात में गिरफ्तार किया गया है । बरामद शराब मध्य प्रदेश की बनी हुई, बाम्बे स्पेशल व्हीस्की ब्रान्ड है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा संख्या-117/2020 धारा 419,420 व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि राईस मिल जहाँ से अवैध शराब बरामद हुई है उसके पिता गोविन्द सिंह के नाम की जमीन पर बनी एवं भाई आन्नद सिंह के नाम पंजीकृत है । इस शराब के अवैध शराब में उसके भाई आन्नद सिंह एव पिता गोविन्द सिंह की भी सक्रिय भूमिका है । जो मौके पर नही मिले । इस शराब को कहा सप्लाई करना था इसकी विस्तृत जानकारी उसके भाई आन्नद सिंह को है । पुलिस ने दोनो की खोजबीन स्टार्ट कर दी है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में राजेश कुमार मिश्र निरीक्षक अपराध थाना मेहनगर प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्या थाना देवगांव कांस्टेबल परवेज थाना देवगांव आबकारी निरीक्षक मेहनगर रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक सदर विजय कुमार आबकारी निरीक्षक फूलपुर मनोज कुमार यादव आबकारी निरीक्षक एसएसएफए जयप्रकाश पाण्डेय मौजूद रहे ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव व मेहनगर थाने की संयुक्त तीम ने 755 पेटी में 6500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …